बान शेरु, हैदराबाद.
सलमान
खान ने अपनी छोटी बहन को शादी का भारी भरकम दहेज दिया है। इसमें 16 करोड़
के फ्लैट के बाद अर्पिता-आयुष को रोल्स रॉयस फैंटम कार गिफ्ट है। भारत में
इस सफेद रंग की रोल्स रॉयस कार की कीमत 4 करोड़ रुपये है।
16 करोड का फ्लैट और 4 करोड की रोल्स रायस कार दी
यह शाही सवारी
दुनिया की सबसे मंहगी और लक्जरियस कारों में से एक है। हैदराबाद के फलकनुमा
पैलेस में शादी के बाद जब सलमान ने नवविवाहित जोड़ी को यह उपहार सौंपा तो
वह बेहद भावुक हो गये थे। शादी से पहले सलमान अर्पिता को गिफ्ट में मुम्बई
के पाश इलाके कार्टर रोड में 16 करोड़ का फ्लैट भी गिफ्ट में दे चुके हैं।
सलमान अपनी बहन अर्पिता से यादगार शादी का वादा किया था,जिसको अपने अंदाज
में ही निभाया।
सलमान ने मिलवाया अपनी नई प्रेमिका से
अर्पिता
खान की वेडिंग पार्टी कई मामलों में खास थी। इस पार्टी में सलमान ने अपनी
नई सहेली के रूप में लुलिया वेंचुअर की मुलाकात सबसे कराई। सलमान ने लुलिया
को संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के बाद, अपनी
प्रेमिका के रूप में सबके सामने स्वीकार किया है। वैसे तो सलमान के साथ
जैकलिन फर्नांडीज और डेजी शाह के नाम जोड़े जा रहे थे, लेकिन इन अफवाहों पर
ब्रेक लगाते हुए सलमान ने लुलिया वेंचुअर को चुना। मुंबई में वेंचुअर सलमान
के घर से कुछ मिनट की दूरी पर बांद्रा में स्थित फाइव स्टार होटल में रुकी
हुई हैं। जिसका पूरा खर्च सलमान ही उठा रहे हैं। सलमान की वेंचुअर से
मुलाकात 2011 में डबलिन में एक था टाइगर की शुटिंग के दौरान हुई थी।
सलमान ने दिया बहन को 20 करोड़ का दहेज
नवंबर 20, 2014
0