रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
बीएसएनएल कर्मचारियों ने आरएम के स्टेगनेशन, वेतन विसंगति, वेतन हानि, मेडिकल भत्ता, पदनाम परिवर्तन आदि के लिए संघर्ष का बिगुल बजाते हुए गुरुवार को टीटी नगर स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के सामने नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने प्रदर्शन के साथ ही अल्टीमेटम दे दिया है कि, अगर मांगों का जल्द ही निराकरण नहीं किया गया है तो 27 नवंबर,2014 को देशव्यापी हड़ताल होगी।
रेगुलर मजूदरों की वेतनवृद्धि के लिए संयुक्त कार्रवाई कमेटी
का मोर्चा
वेतन हानि, प्रमोशन पॉलिसी, एलटीसी, मेडिकल जैसी 30
मांगों पर अडे
बीएसएनएल कर्मचारी मोर्चा (नॉन एक्जीक्यूटिव की यूनियनों और एसोसिएशनों की संयुक्त कार्रवाई कमेटी) के कन्वीनर सलामत अली और महेश रायकवार ने बताया कि, कर्मचारियों ने गेट मीटिंग और प्रदर्शन के जरिए साफ कर दिया है कि, उनकी 30 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 27 नवंबर को देशभर में काम ठप कर दिया जाएगा। इस मौके पर गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए बीएसएनएल वर्कर्स एलायंस के कन्वीनर सलामत अली, महेश रायकवार, केएस ठाकुर, एसए आगा ने बीएसएनएल प्रबंधन के कर्मचारी विरोधी रवैए पर चेताया। प्रदर्शन में ओम श्रीवास्तव, मुजफ्फर अहमद, शहाबुद्दीन, बाबा मुंजेवार, आरडी धुर्वे, एसआर श्रीवास्तव, गयास अहमद, मोहम्मद आसिफ, अख्तर हुसैन, शमीद खान, एमके उइके, एमके शुक्ला, करण सिंह, राजीव परिहार, अनीता, महिमा यादव, सदरुन्निसा सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहे।
रेगुलर मजदूर का स्टेगनेशन खत्म किया जाए
बीएसएनएलईयू के सलामत अली और महेश रायकवार ने मांगों के बारे में बताया कि, आरएम (रेगुलर मजदूर) के वेतन ठहराव यानि स्टेगनेशन को खत्म किया जाए। इसके साथ ही एक तो पदनाम बदलकर सम्मानित किया जाए, दूसरे प्रमोशन मिलने के साथ ही वेतन में बढ़ोतरी भी की जाए। नान एक्जीक्यूटिव प्रमोशन पॉलिसी को सही करके लागू किया जाए। पीएलआई, एलटीसी और मेडिकल भत्ता को फिर से बहाल किया जाना चाहिए। ई-1 वेतनमान और 30 प्रतिशत रिटायरमेंट लाभ दिया जाए। सलामत अली और महेश रायकवार ने एससी-एसटी कर्मचारियों को पूर्व की भांति क्वॉलीफाइंग मॉर्क्स में मिलने वाली छूट बहाल करने की मांग की। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर तबादलों में फेरबदल नहीं करने और सालों से एक ही बिल्डिंग में जमे रहने वालों को तत्काल हटाने की मांग भी की गई।
बीएसएनएल कर्मचारियों ने मांगे मनवाने मोर्चा खोला
नवंबर 20, 2014
0
Tags