Type Here to Get Search Results !

स्काउट गाइड ने रैली के बाद लिया प्रतियोगिताओं में हिस्सा

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
 
ददरौल ब्लाक की स्काउट-गाइड रैली का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकर्रा रसूलपुर परिसर में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रथ आदि बनाकर हैरत अंगेज करतब दिखाए और अनेक पुरस्कार बटोरे। 


स्काउट गाइड ने रैली के बाद लिया प्रतियोगिताओं में हिस्सा

ददरौल ब्लाक में स्काउट-गाइड रैली का आयोजन

इसका शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी भगवान राव ने किया। इस अवसर पर विजयी टीमों को पुरस्कृत करते हुए उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड शिक्षा के साथ सेवाभाव, समाज और देश उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। वर्तमान में बढ़ती सामाजिक और प्राकृतिक समस्याओं पर विजय पाने में स्काउट-गाइड्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए।
रैली में स्काउट वर्ग में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमौर तथा गाइड वर्ग में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकर्रा रसूलपुर ने प्राप्त किया। स्काउट में द्वितीय स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकर्रा रसूलपुर व तृतीय स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय मौजमपुर रहा। गाइड में द्वितीय स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमौर और तृतीय स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहबाजनगर रहा। ओवरआल चैम्पियनशिप पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकर्रा रसूलपुर के नाम रही। इस अवसर पर बिना बर्तन के भोजन, गांठे बंधन, मीनार प्रतियोगिता, साहसिक कार्य, प्राथमिक चिकित्सा, तम्बू एवं पुल निर्माण प्रतियोगिता, समूहगान एवं कैम्प फायर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर संबंधित दलों को पुरस्कृत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.