औकाफ-ए-शाही में दो नए मेंबर की तैनाती के साथ ही पूर्व में इस्तीफों के कारण कम हुए सदस्यों की भरपाई हो गई है। अब फिर से औकाफ-ए-शाही के बोर्ड में पांच सदस्य हो गए हैं।
![]() |
सबा अली की मौजूदगी में हुई औकाफ-ए-शाही की बैठक |
औकाफ-ए-शाही की मुतवल्ली सबा अली की मौजूदगी में गुरुवार को हुई बैठक में अब्दुल ताहिर और अमीर बक्श को नया मेंबर बनाया गया। गौरतलब होगा कि, इससे पहले बीमारी और निजी कारणों के चलते औकाफ-ए-शाही से मोहम्मद हाशिम और उमर फारुक खट्टानी ने इस्तीफा दे दिया था, जिससे पांच सदस्यीय औकाफ-ए-शाही में सिर्फ तीन सदस्य ही बचे थे। अब औकाफ-ए-शाही में पूर्व सांसद गुफराने आजम, सिकंदर हफीज खान, जेडयू अल्वी, अब्दुल ताहिर और अमीर बक्श मेंबर होंगे। इसके साथ ही आजम तिरमिजी को औकाफ-ए-शाही का सचिव बनाया गया है, जोकि तमाम वित्तीय, कानूनी और प्रशासनिक मसलों की जिम्मेदारी उठाएंगे।