रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
मिर्जापुर
के बहरिया गांव के गुडडू और उसका परिवार अपनी बीमार भैंस की देखभाल के लिए
पुराने घर में मौजूद रहा, इस बीच दीवार फांदकर घुसे चोर घर से बक्सा उठा
ले गए। जेवर, नगदी व कीमती कपड़े निकाल कर चोर खाली बक्सा खेत में फेंक गए।
घटना की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने गांव पहुंच कर मौका मुआयना किया।
बहरिया
गांव निवासी रामदयाल के पुत्र गुडडू के दो मकान हैं। नए मकान में वह
परिवार सहित रहता है, जबकि पुराने घर में पशुओं को बांधा जाता है। बीती रात
गुडडू की एक भैंस बीमार हो गई। रात में ही पशु चिकित्सक को बुलाकर उसे
दिखाया गया। इसके बाद गुडडू और उसकी पत्नी भैंस की देखभाल में जुटी रही। घर
में उन्होने ताला डाल दिया था। रात में किसी वक्त चोर दीवार फांद कर घर
में घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर बक्सा निकाल ले गए। सुबह यह बक्सा गांव
के बाहर श्यामवीर के खेत में पड़ा मिला। बक्से से कीमती कपड़े, बीस हजार
रुपया कैश के अलावा कुंडल, मटरमाला, पायल, बिछुआ व जरूरी कागजात गायब थे।
माना जा रहा है कि चोरी में गांव के ही किसी व्यक्ति का हाथ है। पुलिस
चोरों का पता लगा रही है।
लाखों के जेवर चोरों ने उड़ाये, खाली बक्सा खेत में मिला
दिसंबर 18, 2014
0