रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
सोमवार जैसा मंगलवार का दिन भी शहरवासियो का बीता। सर्दी
का मौसम अब पुरे सबाब पर लग रहा है। मंगलवार को भी ठंड ने लोगो को पूरी
तरह से कंपाने पर मजबूर कर दिया। सुबह 11 बजे तक ठंड के कारण शहरवासी घरो
से ही नही निकले। 9 बजे तक घने कोहरे ने शहर को अपने आगोश में लेकर रखा।
दोपहर में ठंड से थोडी राहत मिली तो शाम होते की ठंड ने लोगो को घर में
दुबकने पर मजबुुर कर दिया। धुंध के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ और वाहनों
को दिन में ही लाइट जलाकर चलना पडा।
ठंड से लोग कंपकंपाये, छाई रही धुंध
दिसंबर 16, 2014
0
Tags
