मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आवेदकों को आवेदन के साथ चिकित्सीय प्रमाण पत्र संलग्न करना पड़ता है, जिसे बनवाने के लिए करीब दो दर्जन महिला पुरूष सिविल अस्पताल में एक सप्ताह से चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उनका प्रमाण पत्र किसी भी डाक्टर द्वारा नहीं बनाया गया। मजबूर होकर आज सभी पीड़ितों ने एसडीएम डीके सिंह के दरबार में गुहार लगाई तो एसडीएम ने तत्काल उनके प्रमाण पत्र के प्रमाणीकरण के लिए बीएमओ को निर्देशित कर प्रमाण पत्र बनवाए तो पीड़ितों की आंखे छलक आई।
![]() |
चिकित्सीय प्रमाण पत्र बनवाने परेशान आवेदक |
एसडीएम की फटकार के बाद बनना शुरु हो सके प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा पर जाने के लिए ग्राम लखनपुर एवं जमुनिया जाम शा के आवेदक मनवा वाई पत्नी निर्भय सिंह, छबरानी पत्नी सुखलाल, जमना प्रसाद पुत्र पिरू, प्रेमरानी पत्नी जमना प्रसाद, रमेश पुत्र जमाना प्रसाद, मंगलसिंह पुत्र गनेश राम, सुखलाल पुत्र मुल्ले, शिवलाल पुत्र गनेशराम, निर्भय पुत्र दलपतं,पल्टू जवाहर, ढुलकारी बाई पत्नी शिवलाल, लाड़ली बाई पत्नी ऊदलसिंह, रूपसिंह,पूना बाई, महारानी बाई, भगोनी, तुलसीराम सहित अन्य लोग करीब एक सप्ताह से डाक्टरों के चक्कर लगा रहे थे। बीएमओ डा.सोमेनदास ने सभी तीर्थ यात्रा पर जाने वाले आवेदको के चिकित्सीय प्रमाण पत्र बना दिए।