बैतूल
शुक्रवार को शहर के बाजार की मुख्य सड़क में चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई, इससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। आग लगने से गाड़ी जलकर खाक हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर को स्कॉर्पियो जिला अस्पताल के पास आग लग गई। जैसे-तैसे चालक ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफल हुए।
बताया जा रहा है कि स्कार्पियो कोलगांव निवासी अनिल साहू का है। जिसे अनिल साहू का साला विनोद साहू चला रहा था। गाड़ी से बैतूल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। गनीमत यह रही कि गाड़ी में और कोई सवारी नहीं थी, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। आग लगने के बाद रोड पर तमाशबीन एकत्र हो गए और वीडियो बनाते रहे।
मुख्य बाजार में स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, धू-धूकर जली
जनवरी 27, 2019
0
Tags