विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता ने एससी-एसटी एक्ट के मामले में अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे को आरोपी बना दिया है। साथ ही उनका गिरफ्तारी वारंट जारी कर एसपी को निर्देश दिए हैं कि इसे किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से तामील कराया जाए।

कटारे की 14 मार्च को पेशी लगाई गई है। एडवोकेट अशोक सिंह भदौरिया ने बताया कि दो मई 2017 को नौ बजे खेरी गांव में आम रास्ते पर कल्याण सिंह जाटव के साथ विमलेश मिश्रा और उनके सहयोगियों ने मारपीट की थी। अटेर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 16 अगस्त 2017 को फिर से कल्याण सिंह जाटव के साथ पिथनपुरा पर विजय कुमार, अजय कुमार, पंकज, विशाल और आशीष निवासी खेरी ने मारपीट की। इन दोनों ही मामलों में विशेष न्यायाधीश ने मंगलवार को अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे को आरोपी बना दिया है।
तत्कालीन एसडीओपी सिंह ने बनाया था आरोपी : इन मामलों में अटेर के तत्कालीन एसडीओपी इंद्रवीर सिंह भदौरिया ने जांच की। तत्कालीन अटेर विधायक हेमंत कटारे को आरोपी बना दिया था। वहीं जब इस प्रकरण में एसडीओपी चेतन आर्य ने जांच की तो उन्होंने कटारे के खिलाफ कोई साक्ष्य न होने क्लोजर रिपोर्ट लगाई थी। न्यायालय ने कटारे को फिर से आरोपी बना दिया।