बता दें कि गठबंधन के साथ ही कांग्रेस पार्टी की महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि वह मौर्य का स्वागत करती हैं और हम अगला लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमें लक्ष्य दिया है कि ऐसी राजनीति का निर्माण करें, जिससे सभी का प्रतिनिधित्व हो। यह गठबंधन उसी दिशा में प्रयास है।
गठबंधन के बाद मौर्य ने कहा था कि वर्ष 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में महान दल का कांग्रेस से गठबंधन रहा है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को टुकड़ों में बांटकर सबको हिस्सा देगी।