Type Here to Get Search Results !

एक्जिट पोल 2019: हर बार सटीक साबित नहीं हुआ है लोकसभा चुनाव में सर्वे

नई दिल्ली।
एग्जिट पोल पर अगर भरोसा किया जाए तो नरेंद्र मोदी सरकार की सत्ता में वापसी होने जा रही है. मगर अतीत में देखा गया है कि चुनाव सर्वे एजेंसियों का अनुमान असली नतीजों के करीब नहीं पहुंच पाते हैं. साल 2014 में राष्टÑीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 'मोदी लहर' पर सवार होकर 336 सीटों के साथ सत्ता में आई थी. मगर बड़े मतदान सर्वेक्षकों में सिर्फ टुडेज चाणक्य ने एनडीए का आकड़ा 300 के पार जाने का अनुमान लगाया था. इसको छोड़कर बाकी सबका अनुमान गलत साबित हो गया था.



चाणक्य ने एनडीए को 340 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था और बीजेपी को 291 दिया था, जबकि बीजेपी 282 सीटें जीती. इस चुनाव में टाइम्स नाउ ने 249 दिया था. सीएनएएन-आईबीएन-सीएसडीएस लोकनीति ने एनडीए को 272-280 के बीच दिखाया था.


2004 के लोकसभा चुनाव में आउटलुक-एमडीआरए और स्टार-सी वोटर ने अनुमान लगाया था कि अटल बिहारी वाजपेयी सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं, मगर ऐसा नहीं हुआ.


अन्य के अनुमानों पर गौर करें तो हेडलाइंस टुडे और इंडिया टीवी-सी वोटर ने एनडीए को क्रमश: 261-283 और 289 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. इसी तरह, साल 2009 में सबका अनुमान गलत साबित हो गया था. एग्जिट पोल में बताया गया था कि एनडीए, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) से सत्ता छीन लेगा, जबकि यूपीए ने सत्ता पर अपकी पकड़ बरकरार रखी और कांग्रेस 2004 में मिली 145 सीटों के मुकाबले बढ़त लेकर 206 तक जा पहुंची.

स्टार न्यूज-एसी नीलसन का अनुमान था कि एनडीए को 197 सीटें मिलेंगी, मगर 159 सीटें मिली थीं. टाइम्स नाउ ने उसे 183 दिया था. अन्य सर्वेक्षणों में एनडीटीवी और हेडलाइंस टुडे ने एनडीए को क्रमश: 177 व 180 दिया था.

साल 2004 में आउटलुक-एमडीआरए और स्टार-सी वोटर ने अनुमान लगाया था कि अटल बिहारी वाजपेयी बीजेपी की 275 और एनडीए की 290 सीटों के साथ सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं, मगर ऐसा हो न पाया. अन्य मतदान सर्वेक्षकों में आजतक और एनडीटीवी ने भी अनुमान लगाया था कि एनडीए कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 248 से 250 सीटें ले आएगा, मगर गलत साबित हो गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.