होशियारपुर। महाराणा प्रताप जयंती पर पंजाब प्रांत के होशियारपुर जिले के शहर मुकेरियां में राजपूत सभा की ओर से विशाल चल समारोह निकाला गया।
इसके रास्ते पर जगह-जगह सेवा के स्टाल लगाए गए, जिनमें ठंडे पानी के साथ ही गन्ने का रस, ठंडा शर्बत, नाश्ता सहित कई तरह की मिठाईयों और नमकीन के स्टाल थे। इस समारोह में शामिल होने वालों पर ठंडे पानी की बौछारें भी की गर्इं। चल समारोह की व्यवस्था को शानदार बनाने में राजपूत सभा के चेयरमैन प्रदीप कटौच, शमशेर सिंह, कुंवर संग्राम सिंह, ठाकुर संदीप मनहास, ठाकुर बलविंदर सिंह, युवा प्रधान अंकित राणा, राजपूत मन्दीप कटौच, मैंडी ठाकुर, वरिन्दर मनहास, गौरव मनहास, राजन राजपूत, अनिल पठानिया, अरविंद राजपूत, संदीप जंजुआ, अरविन्दर राजपूत, शमी मनहास, बब्बर राजपूत आदि ने सक्रिय भूमिका निबाही।
इस बारे में जानकारी देते हुए सुनील सिंह मनहास ने बताया कि हर साल पंजाब में महाराणा प्रताप जयंती पर राजपूत समाज के साथ ही सारे समाज मिल-जुलकर भव्य जुलूस निकालते हैं। इस दिन उत्सव का माहौल रहता है और युवाओं की टोलियां सुबह से सक्रिय हो जाती हैं। इससे सामाजिक एकता स्थापित होती है। इस दौरान बेहतर काम करने वाले पुलिस और प्रशासन से जुडे कर्मचारियों और अधिकारियों का सम्मान भी किया जाता है।
महाराणा प्रताप चौक में लगाया लंगर
सुनील सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल मुकेरियां के सामने महाराणा प्रताप चौक पर लंगर का आयोजन किया गया। इसमें सुबह से ही गन्ने का रस और ठंडे पानी के साथ ही शर्बत का इंतजाम किया गया था। इस दौरान व्यवस्थाओं को संभालने और दुरुस्त बनाए रखने के लिए चेयरमैन प्रदीप सिंह कटौच और शमशेर सिंह सहित युवा प्रधान अंकित राणा मौजूद रहे। इस लंगर में सुबह से लेकर देर शाम तक हजारों लोगों ने लंगर में आए।
इसके रास्ते पर जगह-जगह सेवा के स्टाल लगाए गए, जिनमें ठंडे पानी के साथ ही गन्ने का रस, ठंडा शर्बत, नाश्ता सहित कई तरह की मिठाईयों और नमकीन के स्टाल थे। इस समारोह में शामिल होने वालों पर ठंडे पानी की बौछारें भी की गर्इं। चल समारोह की व्यवस्था को शानदार बनाने में राजपूत सभा के चेयरमैन प्रदीप कटौच, शमशेर सिंह, कुंवर संग्राम सिंह, ठाकुर संदीप मनहास, ठाकुर बलविंदर सिंह, युवा प्रधान अंकित राणा, राजपूत मन्दीप कटौच, मैंडी ठाकुर, वरिन्दर मनहास, गौरव मनहास, राजन राजपूत, अनिल पठानिया, अरविंद राजपूत, संदीप जंजुआ, अरविन्दर राजपूत, शमी मनहास, बब्बर राजपूत आदि ने सक्रिय भूमिका निबाही।
इस बारे में जानकारी देते हुए सुनील सिंह मनहास ने बताया कि हर साल पंजाब में महाराणा प्रताप जयंती पर राजपूत समाज के साथ ही सारे समाज मिल-जुलकर भव्य जुलूस निकालते हैं। इस दिन उत्सव का माहौल रहता है और युवाओं की टोलियां सुबह से सक्रिय हो जाती हैं। इससे सामाजिक एकता स्थापित होती है। इस दौरान बेहतर काम करने वाले पुलिस और प्रशासन से जुडे कर्मचारियों और अधिकारियों का सम्मान भी किया जाता है।
![]() |
| समारोह में पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों का सम्मान |
सुनील सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल मुकेरियां के सामने महाराणा प्रताप चौक पर लंगर का आयोजन किया गया। इसमें सुबह से ही गन्ने का रस और ठंडे पानी के साथ ही शर्बत का इंतजाम किया गया था। इस दौरान व्यवस्थाओं को संभालने और दुरुस्त बनाए रखने के लिए चेयरमैन प्रदीप सिंह कटौच और शमशेर सिंह सहित युवा प्रधान अंकित राणा मौजूद रहे। इस लंगर में सुबह से लेकर देर शाम तक हजारों लोगों ने लंगर में आए।

