मुंबई। मुंबई फिल्मी दुनिया के सबसे आकर्षक और लंबे अभिनेताओ में शुमार अरुणोदय सिंह ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही अपनी कनाडाई पत्नी ली एल्टन से अलग हो जाएंगे।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के कद्दावर कांग्रेसी नेता अजय सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह की शादी 2016 में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी, जिसकी सोशल मीडिया में महीनों तक चर्चा चली थी। इस शादी का ग्रांड रिसेप्शन भोपाल में हुआ था।
एक्टर अरुणोदय सिंह और उनकी पत्नी ली एल्टन के अलग होने को लेकर अरुणोदय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट किया है।
उन्होंने लिखा है- ''मैं पिछले कुछ समय से लिख नहीं रहा था या पोस्ट नहीं कर रहा था। इसके पीछे कोई कारण है, एक बुरी वजह: मेरी शादी खत्म होती दिख रही है। लग रहा है कि हम प्यार में सही थे, लेकिन सच्चाई का सामना नहीं कर पाए। बहुत कोशिशों, प्रोफेशनल काउंसिलिंग और ट्रायल सेपरेशन के बावजूद भी हमारे बीच की समस्याएं खत्म नहीं हो पा रही हैं। इसका खत्म हो जाना ही अच्छा है। हमें लगता है कि हम दोनों बेतहर के हकदार हैं।''
ज्ञात हो कि कनाडा की मूल नागरिक ली एल्टन गोवा का सबसे बड़ा गार्डन रेस्टोरेंट चलाती हैं और गोवा-मुंबई आती-जाती रहती हैं। दोनों ने दिसंबर 2016 में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। इसके बाद से ही ली खुद को ली एना सिंह कहती हैं।
अरुणोदय ने कुछ समय पहले अपनी दूसरी वेडिंग एनिवसर्री पर एक पुरानी तस्वीर शेयर कर विश किया था।
इसके अलावा अरुणोदय कभी-कभी अपनी कविताओं का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट करते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर उनके होली सेलिब्रेशन सहित कई तस्वीरें मिल सकती हैं।
अरुणोदय अंतिम बार इरफान खान संग 'ब्लैकमेल' में दिखे थे। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स के लव पर स्क्वायर और एलटी बालाजी के वेब सीरीज़ 'अपहरण' में भी नज़र आए थे।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के कद्दावर कांग्रेसी नेता अजय सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह की शादी 2016 में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी, जिसकी सोशल मीडिया में महीनों तक चर्चा चली थी। इस शादी का ग्रांड रिसेप्शन भोपाल में हुआ था।
एक्टर अरुणोदय सिंह और उनकी पत्नी ली एल्टन के अलग होने को लेकर अरुणोदय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट किया है।
उन्होंने लिखा है- ''मैं पिछले कुछ समय से लिख नहीं रहा था या पोस्ट नहीं कर रहा था। इसके पीछे कोई कारण है, एक बुरी वजह: मेरी शादी खत्म होती दिख रही है। लग रहा है कि हम प्यार में सही थे, लेकिन सच्चाई का सामना नहीं कर पाए। बहुत कोशिशों, प्रोफेशनल काउंसिलिंग और ट्रायल सेपरेशन के बावजूद भी हमारे बीच की समस्याएं खत्म नहीं हो पा रही हैं। इसका खत्म हो जाना ही अच्छा है। हमें लगता है कि हम दोनों बेतहर के हकदार हैं।''
ज्ञात हो कि कनाडा की मूल नागरिक ली एल्टन गोवा का सबसे बड़ा गार्डन रेस्टोरेंट चलाती हैं और गोवा-मुंबई आती-जाती रहती हैं। दोनों ने दिसंबर 2016 में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। इसके बाद से ही ली खुद को ली एना सिंह कहती हैं।
अरुणोदय ने कुछ समय पहले अपनी दूसरी वेडिंग एनिवसर्री पर एक पुरानी तस्वीर शेयर कर विश किया था।
इसके अलावा अरुणोदय कभी-कभी अपनी कविताओं का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट करते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर उनके होली सेलिब्रेशन सहित कई तस्वीरें मिल सकती हैं।
अरुणोदय अंतिम बार इरफान खान संग 'ब्लैकमेल' में दिखे थे। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स के लव पर स्क्वायर और एलटी बालाजी के वेब सीरीज़ 'अपहरण' में भी नज़र आए थे।


