Type Here to Get Search Results !

आमला एयरफोर्स स्टेशन के पास से सेना के फर्जी जवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैतूल। आमला एयर फोर्स स्टेशन के पास तीन दिन से घूम रहे सेना के एक फर्जी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे चार दिन की रिमांड पर लिया गया है।  
    पुलिस ने बताया कि आरोपी  को कल न्यायालय में पेश किया गया जहां से चार दिन की पुलिस रिमांड मिलने पर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने अपनी वर्दी पर राहिल शेख नाम की फर्जी नेम प्लेट लगाई हुई थी लेकिन उसका असली नाम फारूख शेख है और वह जलगांव (महाराष्ट्र) का रहने वाला है। यह सेना में नायक के पद पर पदस्थ था, लेकिन 12 वर्ष की ड्यूटी के बाद मेडिकल अनफिट होने के कारण उसे सेना से हटा दिया गया था। उसके पिता भी सेना के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और एक भाई वर्तमान में एयरफोर्स में कार्यरत है। 



सेना से निकाला गया महाराष्ट्र का फारुख शेख नाम बदलकर फर्जी कार्ड और डेढ़ लाख नगदी के साथ पकड़ा गया, सेना और आईबी की टीमें पूछताछ में जुटी


जांच के दौरान आरोपी के पास से मिले दस्तावेज भी राहिल शेख के नाम से ही बरामद किए गए, जो कि फर्जी है और उसके द्वारा प्रयुक्त किए गए कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी फर्जी पाया गया है। आरोपी के पास से 1 लाख 40 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। फर्जी जवान पिछले चार पांच दिन से बोड़खी स्थित रानिक लॉज में ठहरा हुआ था।   
   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस मिश्रा ने बताया कि आरोपित युवक वर्ष 2005 तक सेना में था। ऐसे में सेना की काफी कुछ जानकारी उसे है। इसके बाद उसके द्वारा फर्जी दस्तावेज बना कर ऐसी गतिविधियों को अंजाम देना संदिग्ध है। 
इसे देखते हुए केंद्रीय और राज्य एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। बताया जाता है कि आमला में किसी युवती से उसके संबंध है, जिसकी जांच की जा रही है। 
इस बीच भोपाल और नागपुर से भी केंद्रीय जाच एजेंसियों की टीमें आरोपी से पूछताछ करने आ चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.