रायसेन। रायसेन जिले के बाडी थाना क्षेत्र में एक बस के अनियंत्रित होकर एक कच्ची दुकान में घुस जाने से दो लोगों की मौत हो गई और चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा इतना भीषण था कि जेसीबी से बस को हटाकर शव निकाले जा सके पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर भोपाल से डिंडोरी जा रही एक निजी बस कल देर रात ग्राम सिरवारे के पास अनियंत्रित हो कर एक कच्ची दुकान में घुस गई, जिसमें दुकानदार सहित वहां बैठे लोग बस की चपेट में आ गए।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंच जेसीबी मशीन से बस को हटाया जा सका। उसके नीचे दबे दुकानदार अनिकेश गूजर (18) और दर्शन नायक (35) को निकाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल देवेन्द्र, विक्रम गूजर, मुकेश और मोहन को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर किया गया है।
हादसा इतना भीषण था कि जेसीबी से बस को हटाकर शव निकाले जा सके पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर भोपाल से डिंडोरी जा रही एक निजी बस कल देर रात ग्राम सिरवारे के पास अनियंत्रित हो कर एक कच्ची दुकान में घुस गई, जिसमें दुकानदार सहित वहां बैठे लोग बस की चपेट में आ गए।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंच जेसीबी मशीन से बस को हटाया जा सका। उसके नीचे दबे दुकानदार अनिकेश गूजर (18) और दर्शन नायक (35) को निकाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल देवेन्द्र, विक्रम गूजर, मुकेश और मोहन को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर किया गया है।