Type Here to Get Search Results !

135 रन बनाकर इंग्लैंड को जिताने वाले स्टोक्स ने कहा- रात को चॉकलेट और चिकन खाया था


नई दिल्ली। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में नाबाद 135 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत इंग्लैंड ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज करते हुए 1 विकेट से जीत दर्ज की। स्टोक्स ने खुलासा किया कि रविवार को टेस्ट के चौथे दिन से पहले रात में फ्राइड चिकन और चॉकलेट खाया था। ऑस्ट्रेलिया ने उसे 359 रन का लक्ष्य दिया, जिसे इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसी के साथ 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई।

स्टोक्स ने आखिरी विकेट के लिए जैक लिच के साथ 76 रन की साझेदारी की थी। चौथी पारी में एक समय इंग्लैंड के 286 रन पर 9 विकेट गिर गए थे। इसके बाद स्टोक्स ने 44 गेंद पर 74 रन बना दिए। उन्होंने पारी में कुल 11 चौके और 8 छक्के लगाए। स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

स्टोक्स से पूछा गया कि पिछली रात आपने क्या किया तो स्टोक्स ने कहा, ‘ कल रात पत्नी और बच्चों से मिला। उन्होंने मुझे पास्ता खिलाया। मैंने नॉक ऑफ नानदोस (फ्राइड चिकेन), दो चोकोलेट यॉर्की बिस्किट और किशमिश भी खाए थे और सुबह में दो कप कॉफी भी पिया।’
\
स्टोक्स ने मैच के बारे में कहा, ‘हमें पता था कि अगर मैच हार गए तो एशेज भी हार जाएंगे। जब नंबर 11 का बल्लेबाज क्रीज पर आया तो 73 रन बनाने थे। मुझे पता था कि मैच में जरूरत के समय क्या किया जा सकता था। मैं एक बार ही नर्वस हुआ, जब हमारा लक्ष्य सिंगल डिजिट में आ गया था। टेस्ट जीतना स्पेशल मोमेंट था।’

स्टोक्स जैसे ही क्रीज पर आए उनका सामना जोस हेजलवुड से हुआ था। पारी के दौरान उनकी एक गेंद स्टोक्स के सिर पर जाकर लगी थी। इसके बाद स्टोक्स का नेक गार्ड दो टुकड़ों में बंट गया था। उन्हें फीजियो की मदद लेनी पड़ी और हेलमेट भी बदलना पड़ा था। इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की कनपटी पर जोफ्रा आर्चर की गेंद लगी थी और उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था। इस घटना को देखते हुए स्टोक्स ने अपने हेलमेट पर अलग से स्टेम गार्ड भी लगवाया था।

स्टोक्स ने पिछले महीने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में नाबाद 84 रन बनाए थे। उन्होंने सुपर ओवर में 8 रन की पारी खेली थी। मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद इंग्लैंड को बाउंड्री नियम के आधार पर विजेता घोषित किया गया था। स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच दिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.