Type Here to Get Search Results !

'पृथ्वीराज चौहान' के लिए अभी से तैयारी में जुटेंगे अक्षय कुमार, मार्च 2020 में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग


मुंबई। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' की शूटिंग भले ही मार्च 2020 में शुरू होगी पर वे जल्द ही इसकी तैयारी में जुटने वाले हैं। फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएगा और इसे डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट करेंगे। रोल की तैयारी के लिए अक्षय को कई चुनौतियों से गुजरना पड़ेगा। इसके साथ ही वे तलवारबाजी और धनुष-बाण चलाना भी सीखेंगे और अपने हेरिटेज लुक पर भी काम करेंगे।  

फिल्म के लिए सबसे पहले अक्षय को पृथ्वीराज चौहान की चाल-ढाल कॉपी करनी होगी। अक्षय का कद भले ही पृथ्वीराज से थोड़ा ज्यादा है पर बाकी मामलों में अक्षय को जी-तोड़ मेहनत करनी होगी। 

कहा जाता है कि पृथ्वीराज का शरीर काफी भारी था। इसके लिए अक्षय को वजन बढ़ाना होगा। 
पृथ्वीराज का कद तकरीबन 5 फुट 8 इंच था और अक्षय 6 फुट लंबे हैं, पर उनके किरदार के लिए हाइट उतनी मायने नहीं रखेगी, जितना कि उनका फिजीक। 

जिम में उन्हें चेस्ट और बाइसेप्स पर काफी काम करना होगा, क्योंकि इतिहास के पन्नों में यह दर्ज है कि पृथ्वीराज की छाती काफी चौड़ी थी। 

अक्षय के लिए दूसरी बड़ी तैयारी होगी धनुष-बाण चलाने की कला सीखना और तलवारबाजी में निपुण होना। तलवारबाजी तो उन्होंने अपनी हालिया रिलीज 'केसरी' के लिए सीखी ही थी, लेकिन पृथ्वीराज चौहान के लिए वे इसकी भी अलग शैली सीखेंगे। 

मार्शल आर्ट्स में पहले से ही ट्रेंड हैं, लेकिन इस रोल के लिए उन्हें बाकी हुनर की ट्रेनिंग लेनी होगी। 
माना जाता है कि पृथ्वीराज काफी अच्छे धर्नुधर थे और वे किसी की आवाज सुनकर ही सटीक शब्द बाण चला सकते थे। 

पृथ्वीराज 38 इंच की तलवार से लड़ा करते थे और ऐसे में अक्षय भी इतनी बड़ी तलवार से ट्रेनिंग लेंगे ताकि रियलिस्टिक लगें।

मेकअप की बात करें तो इस किरदार के लिए अक्षय लंबे बाल और लंबी मूछें रखेंगे। इन दोनों ही के लिए वे नकली बालों का इस्तेमाल कर सकते हैं, पर चेहरे पर किसी भी तरह के प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा अक्षय कान में बड़ी-बड़ी बालियां भी पहनेंगे। 

इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान का सामना मोहम्मद गौरी से होते हुए दिखाया जाएगा। इंडस्ट्री में चर्चा थी कि इस रोल में संजय दत्त नजर आएंगे, लेकिन अब सूत्रों का कहना है कि इस किरदार को एक्टर मानव विज निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल उत्तर भारत की रियल लोकेशंस पर शुरू होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.