मुंबई। जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस कमाल करती जा रही है। दूसरे वीकेंड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पिछले दो-तीन दिन की कमाई से ज्यादा है। इस आंकड़े के कारण बाटला हाउस ने अब तक करीब 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
वीकेंड का मिला फायदा : ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताया। उन्होंने लिखा - जन्माष्टमी की छुट्टी का फायदा बाटला हाउस को मिला है। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 4.15 करोड़ और शनिवार को करीब 6.57 करोड़ का बिजनेस किया है।
ऐसा रहा डे वाइज कलेक्शन : 15 अगस्त पर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के साथ रिलीज हुई बाटला हाउस ने पहले दिन 15.55 करोड़ कमाए थे। इसके बाद दूसरे दिन 8.84 करोड़, तीसरे दिन 10.90 करोड़, चौथे दिन 12.70 करोड़, पांचवें दिन 5.05 करोड़, छठे दिन 4.78 करोड़, सातवें दिन 3.75, आठवें दिन 3.50 करोड़, नौवें दिन 4.15 और दसवें दिन 6.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
