नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी एम-सीरीज के अंदर अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन गैलेक्सी एम30 एस होगा, इसे सितंबर के बीच में लॉन्च किया जाएगा। एम30 एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें एक्सीनॉस प्रोसेसर दिया जा सकता है। गैलेक्सी एम-सीरीज के सभी स्मार्टफोन में क्वालकॉम चिपसेट दिए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एम 30 में इंडस्ट्री फर्स्ट बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हालांकि बैटरी कितने पावर की होगी इसे लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है। इसके नाम को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे गैलेक्सी एम30 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एम30 को इसी साल मार्च में लॉन्च किया था।
गैलेक्सी एम30 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी प्रोसेसर की कीमत 14,990 रुपए है जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि नए गैलेक्सी एम30 एस की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
