- "आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह
सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांतरण, सीमांकन एवं बँटवारे के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिये। पात्र व्यक्तियों के नाम गरीबी रेखा की सूची में जोड़ें। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर की समस्याओं का निराकरण पंचायत में ही करें।
कार्यक्रम के पहले अधिकारियों ने ग्राम लक्ष्मणपुर एवं आवन का भ्रमण कर शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।