भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट 'आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम में आज इंदौर जिले की सांवेर तहसील के ग्राम नागपुर पहुँचे। उन्होंने गांव का औचक निरीक्षण किया। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी और कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव साथ थे। मंत्री सिलावट ने आंगनवाड़ी केन्द्र और माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया।
मंत्री सिलावट ने गाँव के आंगनवाड़ी भवन की स्थिति ठीक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी भवन की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाये। मरम्मत का कार्य पूर्ण होने तक केन्द्र का संचालन माध्यमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में किया जाये।
मंत्री सिलावट ने गाँव के आंगनवाड़ी भवन की स्थिति ठीक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी भवन की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाये। मरम्मत का कार्य पूर्ण होने तक केन्द्र का संचालन माध्यमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में किया जाये।