Type Here to Get Search Results !

ऐश्वर्या राय ने किया पेरिस फैशन वीक में रैम्प वॉक से डेब्यू, 18 साल से हैं लॉरियाल की ब्रांड एम्बेसडर


मुंबई।  ऐश्वर्या राय बच्चन ने लॉरियाल पेरिस ले डिफाइल शो में इटालियन डिजाइनर गिएमबटिस्टा वल्ली के डिजाइन किए आउटफिट पहनकर रैम्प वॉक किया। पर्पल ड्रेस में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आईं। यह उनका पेरिस फेशन वीक में डेब्यू था 

ऐसा था ऐश का लुक : ऐश्वर्या ने इवा लॉन्गोरिया, केमिला कबेलो, हेलेन मिरेन, गैरी हॉर्नर, अम्बेर हर्ड, डाउटजेन क्रोएस और लिया केबेडैट के साथ रैम्प पर जलवा बिखेरा। ऐश्वर्या ने खूबसूरत लिलेक प्रिंटेड स्मोक ड्रेस पहनी थी। यह हाई नेक ड्रेस झालर के साथ डिजाइन की गई थी। साथ ही इसमें एक लम्बी ट्रेल भी थी जो इसे क्लासिक लुक दे रही थी। उनके व्हाइट रफल्ड शूज लुक कम्पलीट कर रहे थे। 

पेरिस फैशन वीक का आयोजन ऐतिहासिक संस्थान मोनाई डे पेरिस में शनिवार को किया गया। ऐश्वर्या राय पिछले 18 साल से लॉरियाल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर हैं। साथ ही वे हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल में भी हर साल ब्रांड को रिप्रजेंट करती हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.