भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर रायसेन में आयोजित समारोह में 100 वर्ष से अधिक उम्र के हाजी नत्थे खाँ, सुखिया बाई सहित अनेक वृद्धजनों को शॉल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया और उन्हें स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया।
वृद्धावस्था पेंशन दोगुनी होने से वृद्धजन प्रसन्न
कार्यक्रम में बुजुर्ग तुलाराम, लल्ला प्रसाद, मेवा बाई और नारायण सिंह ने राज्य सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन को 300 से बढ़ाकर 600 रूपये किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। बुजुर्गों ने मंत्री डॉ. चौधरी को इस वृद्धि के लिए आशीर्वाद देते हुए कहा कि जब अपनों ने साथ छोड़ा, तो सरकार सहारा बनी। इस महँगाई में दो वक्त की रोटी मिलना अब आसान हो गया है।
बुजुर्गों का अनुभव समाज और परिवार की अमूल्य निधि
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि बुजुर्गों का अनुभव समाज और परिवार के लिये अमूल्य निधि है। हमारा यह कर्त्तव्य है कि जिन बुजुर्गों ने हमारे जीवन में खुशियाँ भरने के लिये कठिन परिश्रम और संघर्ष किया है, उनका सदैव सम्मान करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार बुजुर्गों के प्रति संवेदनशील है। बच्चों द्वारा यदि बुजुर्गों का भरण-पोषण नहीं किया जाता है, तो उनके विरूद्ध भरण-पोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई की व्यवस्था है।
