होशंगाबाद। पिपरिया के बनखेड़ी नयागांव जंगल क्षेत्र में महुआ के पेड़ के पास जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गुरुवार को पिपरिया एसडीएम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। महुआ पेड़ वाले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। महुआ पेड़ को छूने और दर्शन करने को लेकर बुधवार को लोगों ने जमकर बवाल किया था। बुधवार को ही होशंगाबाद कलेक्टर शीलेंद्रसिंह ने एडीएम केडी त्रिपाठी को गुरुवार को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट के आधार पर ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गइ है।
महुआ के पेड़ के पास जा रहे लोगों को रोका तो पुलिस ने पथराव कर दिया, जिसमें 12 पुलिसकर्मियों समेत बनखेड़ी थाना प्रभारी घायल हो गए थे। दिन में पुलिस पर पथराव और रात में जानलेवा हमला करने पर 36 नामजद सहित 86 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के दायरे में स्थित महुआ के पेड़ में जा रही भीड़ को रोकने पर पिटी पुलिस ने जंगल क्षेत्र में जाने से हाथ खींच लिए हैं। एसपी एमएल छारी ने कहा- यह एसटीआर का क्षेत्र है। व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई थी, इसलिए वहां लगाई गईं दुकानों को हटाया गया। इसके बाद कुछ लोगों ने हमला किया।
एक माह पहले ऑनलाइन जारी एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तों पिपरिया क्षेत्र के एक टीआई व पुलिसवाले भी पेड़ को छूकर शीश नवाते थे। जब इन्हें भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सख्ती के निर्देश मिले तो लोग भड़क गए। उपद्रव में आसपास के नयागांव, नंदवाड़ा, लांझी के ही लोगों का हाथ है। एसटीआर एसडीओ लोकेश निरापुरे ने कहा- महुए का पेड़ रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में है। वहां जाने की अनुमति किसी को नहीं है।
