शिकागो। मैकडॉनल्ड्स ने पूर्व सीईओ स्टीव ईस्टरब्रूक अगले 2 साल तक प्रतिद्वंदी फर्मों में नौकरी नहीं कर पाएंगे। इनमें चिक-फिल-ए, यम ब्रांड्स, कोस्टा, वावा और 7-इलेवन जैसी कंपनियां शामिल हैं। मैकडॉनल्ड्स ने ईस्टरब्रूक को हटाने के साथ ये शर्त भी रखी है। एग्रीमेंट के मुताबिक उन्हें 26 हफ्ते के वेतन के बराबर हर्जाना मिलेगा। पिछले साल उन्हें 1.59 करोड़ डॉलर (113 करोड़ रुपए) के वेतन-भत्ते मिले थे।
एग्रीमेंट के तहत ईस्टरब्रूक ने गैर-अवमानना की शर्त पर भी सहमति जताई है। वे अगले 5 साल तक मैकडॉनल्ड्स के बारे में कोई आर्टिकल या प्रकाशित नहीं करेंगे, ना ही इंटरव्यू देंगे।
मैकडॉनल्ड्स ने रविवार को ईस्टरब्रूक को बर्खास्त करने की जानकारी दी थी। कंपनी की एक कर्मचारी से रिलेशनशिप में होने की वजह से मैकडॉनल्ड्स ने ये फैसला किया। हालांकि, ईस्टरब्रूक के रिश्ते आपसी सहमति से हैं, लेकिन मैकडॉनल्ड्स ने इसे कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ बताया।
