नई दिल्ली। बांग्लादेशी क्रिकेटर मोमिनुल हक का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी कप्तानी करने के बारे में नहीं सोचा था और ना ही वे इस बात के लिए तैयार थे। हक के मुताबिक वे सिर्फ इस बात को सोचकर तैयार हो गए कि उन्हें विराट के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का सामना करना है। उन्होंने विराट को सभी फॉर्मेट्स में दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज भी बताया। मोमिनुल ने कहा कि जब उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फैसले के बारे में पता चला तो वे बिल्कुल हैरान थे। शाकिब अल हसन पर बैन लगने के बाद मोमिनुल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है।
कप्तानी को लेकर मोमिनुल ने कहा, 'मैं बिल्कुल भी तैयार नहीं था, ये पूरी तरह से अनपेक्षित था। इस बारे में मैंने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं बांग्लादेश का कप्तान बनूंगा या टेस्ट टीम की कप्तानी करूंगा।' उन्होंने कहा, 'विराट के सामने खेलने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं। वे सभी क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं। इस बारे में सोचकर ही मुझे बहुत अच्छा लगता है।' ये बात उन्होंने बुधवार रात ढाका में संवाददाताओं से बात करते हुए कही।
