नई दिल्ली। न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 5वीं बार सुपर ओवर हार गया। भारतीय टीम ने बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए मैच के सुपर ओवर में उसे हराया। मैच में दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवर में 179-179 रन बनाए। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले 17 रन बनाए। भारत के रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने मिलकर 20 रन बना दिए। किवी टीम लगातार 5वीं बार सुपर ओवर हार गई। इस हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा, ‘‘सुपर ओवर हमारे लिए शुभ नहीं रहा है। हमें निर्धारित ओवरों में ही अच्छा करना होगा और अच्छे परिणाम लाने होंगे।’’
न्यूजीलैंड ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 बार सुपर ओवर खेला है, जिसमें उसे सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली। वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में सुपर ओवर ने ही न्यूजीलैंड से खिताब छीन लिया था। तब मैच और सुपर ओवर दोनों ही टाई रहे थे। इसके बाद बाउंड्री काउंट के नियम से इंग्लैंड को जीत मिली थी।
‘भारत मुश्किल परिस्थितियों में अनुभव से जीता’
विलियम्सन ने कहा, ‘‘भारतीय टीम ने एक बार फिर मुश्किल परिस्थितियों में अपना अनुभव दिखाया। यह दिखाता है कि टीम के लिए अनुभव बहुत जरूरी होता है। सभी को भारतीय टीम से सीखना चाहिए। हमारी टीम ने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया। पिछले मैचों के मुकाबले हमने अच्छी गेंदबाजी की। छोटी बाउंड्री का फायदा दोनों ही टीमों ने उठाया। अच्छे प्रदर्शन के बाद हारना निराशाजनक है। हालांकि यह छोटे मार्जिन का खेल है। ईडन पार्क की पिच खराब नहीं थी। हम यदि 15-20 रन और बनाते, तो शायद मैच का नतीजा कुछ और ही होता।’’
साउदी ने पांचवीं बार सुपर ओवर में गेंदबाजी की, 4 बार हारे
टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए 5वीं बार सुपर ओवर में गेंदबाजी की। वे पहली बार 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम जीत दिला सके थे। इसके बाद 2012 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज, 2019 में इंग्लैंड और 2020 में भारत के खिलाफ उनकी टीम हार गई।