Type Here to Get Search Results !

कंगना को फूल भेजने पर बहन रंगोली ने उड़ाया था मजाक, आलिया ने कहा-'मेरे लिए चुप रहना ही अच्छा है'


मुंबई। 26 जनवरी को कंगना रनोट को पद्मश्री मिलने की घोषणा हुई थी। इसके बाद उन्हें फैन्स के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने बधाई दी। इसमें आलिया भट्ट का नाम भी शामिल था जिन्होंने इस मौके पर कंगना को बधाई संदेश के साथ उनके घर पर फूल भी भिजवाए। आलिया के इस कदम की उनके फैन्स ने जमकर तारीफ की और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ भी हुई लेकिन कंगना की बहन रंगोली चंदेल आलिया का मजाक उड़ाती नजर आईं।

आलिया ने कहा,'उन्हें कहने दीजिए': रंगोली ने ट्विटर पर आलिया द्वारा भेजे गए संदेश और फूलों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था-यह देखो आलिया जी ने भी फूल भेजे हैं, कंगना का नहीं पता लेकिन मुझे यह देखकर बड़ा मजा आ रहा है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में जब आलिया से रंगोली की बातों पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, मुझे इस बारे में प्रतिक्रिया नहीं देनी, उन्हें कहने दीजिए, मेरे लिए चुप रहना ही अच्छा है। शायद उन्हें मेरी अगली फिल्म या उसके बाद कोई फिल्म पसंद आए। उन्हें जैसे रियेक्ट करना है करने दीजिए, मैं कंगना के लिए खुश हूं।

कंगना ने आलिया को कहा था औसत एक्ट्रेस: एक इंटरव्यू में कंगना ने आलिया को औसत दर्जे की एक्ट्रेस कहकर गली ब्वॉय में उनके काम को मिल रही तारीफ पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था- 'आलिया और मेरा कोई मेल नहीं हैं। आलिया ने गली बॉय में औसत दर्जे का काम किया है। उन्होंने वही मुंहफट लड़की का किरदार निभाया है जो वो पहले निभाती नजर आईं हैं। मीडिया को औसत दर्जे के एक्टर्स को तवज्जो देना कम करना चाहिए।'

रंगोली ने भी कहा था भला-बुरा: इसके बाद रंगोली ने भी आलिया की आलोचना का कोई मौका नहीं छोड़ा था। रंगोली ने आलिया पर दूसरों की जॉब्स छीनने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्विटर पर कहा था, हर दिन दूसरों के काम और अवसरों को छीनना, भीख मांगना और निर्माताओं से कास्ट करने के लिए प्रार्थना करना, गेम खेलना, फिल्मों को हथियाने के लिए कनेक्शन का उपयोग करना, सब समझ आता है, लोग बेवकूफ नहीं हैं। लेकिन कंगना और रंगोली की बातों पर आलिया ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी और उन्होंने कहा था, मैं कंगना की बहुत इज्जत करती हूं इसलिए चुप रहूंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.