Type Here to Get Search Results !

मंत्री श्री तोमर द्वारा राशन दुकानों और वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण


भोपाल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विदिशा में वेयर हाउस लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन और 8 उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वेयर हाउस में एफएक्यू स्तर का चावल नहीं होने पर उपभोक्ताओं को चावल वितरित न करने तथा खरीदी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

मंत्री श्री तोमर ने श्रीराम नगर में स्थित बेतवा आयल कंपनी के निरीक्षण के दौरान केरोसिन का कम स्टॉक पाये जाने पर प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश एसडीएम को दिये। इसके बाद श्री तोमर ने विदिशा शहर की 8 राशन दुकानों में स्वयं गये और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम के द्वारा भी आकस्मिक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों के समय पर न खुलने, स्टॉक पंजी का संधारण न करने तथा इलेक्ट्रानिक कांटे के सत्यापन की शिकायत प्राप्त होने पर दुकानों के संचालकों तथा नापतौल निरीक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये।
वेयर हाउस परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आम लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए वेयर हाउस कार्पोरेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से कहा कि हमारा प्रदेश, शहर, घर स्वच्छ रहे, यही हम सबकी और सरकार की मंशा है।
मुनि श्री 108 प्रमाण सागर से लिया आशीर्वाद
खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विदिशा नगर मुख्यालय पर स्थित शीतलधाम पहुँचकर मुनि श्री 108 प्रमाण सागर से आशीर्वाद प्राप्त किया और मुनि को श्रीफल भेंट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.