Type Here to Get Search Results !

फाइनल से 1 दिन पहले पीएसएल टाली गई, हेल्स के संक्रमित होने की आशंका के कारण सभी खिलाड़ियों का टेस्ट होगा


नई दिल्ली। कोरोनावायरस का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फाइनल से एक दिन पहले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टालने का फैसला किया। लीग के दोनों सेमीफाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मंगलवार को ही खेले जाने थे। बोर्ड ने साफ किया कि नए शेड्यूल के हिसाब से टूर्नामेंट दोबारा होगा। हालांकि, इसकी तारीख तय नहीं है। पीसीबी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पीएसएल में कॉमेंट्री कर रहे रमीज राजा ने मंगलवार को यह दावा कि पाकिस्तान सुपर लीग बीच में छोड़कर गए इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स में कोरोनावायरस के लक्षण नजर आए थे। हालांकि, उनका टेस्ट नहीं हुआ था। इसलिए पक्के तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि वे इस वायरस से संक्रमित थे या नहीं।

इसके बाद पीएसएल मैनेजमेंट ने एहतियातन सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, ब्रॉडकास्टर्स का टेस्ट कराने का फैसला किया है। हेल्स लीग में कराची किंग्स की तरफ से खेलते हैं। वे साथी इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ सेमीफाइनल से पहले ही इंग्लैंड लौट गए थे। वहां उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। 

इससे पहले पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने लाहौर में कहा,“एक विदेशी खिलाड़ी के कोरोना से संक्रमित होने की संभावना है। हालांकि हम इस खिलाड़ी की पहचान का खुलासा नहीं कर रहे हैं लेकिन यह सही है कि एक संदिग्ध मामला है और यह खिलाड़ी पाकिस्तान से जा चुका है।”
मौजूदा हालात में प्लेऑफ टालना सही फैसला : पीसीबी
उन्होंने आगे कहा कि हम लगातार सरकार के संपर्क में हैं। हमने पहले खाली स्टेडियम में खेलने का फैसला किया था, लेकिन मौजूदा हालात में हमें लगता है कि प्लेऑफ को स्थगित करना सही फैसला है। हम यह भी बताना चाहते हैं कि इससे पहले लीग में इस तरह का मामला सामने नहीं आया था। यही वजह है कि यह फैसला पहले नहीं किया गया था। 
पाकिस्तान में कोरोनावायरस के 184 मामले सामने आए
पाकिस्तान में कोरोना के 184 मामले सामने आए हैं। इसमें से दो तो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हैं, जिसका लाहौर एक हिस्सा है। पंजाब प्रांत में धारा 144 लगी हुई है और सभी प्रकार के निजी और सार्वजनिक खेल आयोजनों पर बैन लगा दिया गया है। 
पीएसएल को पहले ही 4 दिन छोटा किया गया
पिछले हफ्ते ही पीसीबी ने कराची में हो रहे पीएसल मुकाबले खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया था। वहीं, टूर्नामेंट को 4 दिन छोटा भी कर दिया गया था। लेकिन एक-एक विदेशी खिलाड़ियों के देश छोड़ने के बाद पीसीबी ने इसे टालने का फैसला किया। पीएसएल में इंग्लैंड के 6 खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजीस में थे। ये सभी अब देश लौट चुके हैं। जेसन रॉय सोमवार देर रात लंदन पहुंचे। रॉय के बारे में कहा गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पीएसएल से लौटने को कहा था। 
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट टाले गए
उधर, ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट को मंगलवार को बंद कर दिया गया।इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट भी इससे प्रभावित हुई है। सरे काउंटी के 6 खिलाड़ियों को गले में दर्द और बुखार के बाद सेल्फ आईसोलेशन में रहने को कहा गया है। न्यूजीलैंड में भी कोरोनावायरस के कारण घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप प्लंकेट शील्ड रद्द कर दी गई है। लीग में सबसे आगे चल रही टीम वेलिंग्टन फायरबर्ड्स को विजेता घोषित किया गया। 
सारी की परेशानी
सारी काउंटी के लिए पिछला सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था। इस सीजन की शुरुआत में कोरोनावायरस की परेशानी सामने आ गई। उसके 6 खिलाड़ियों को सेल्फ आईसोलेशन में भेज दिया गया है। इनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये सभी प्लेयर बुखार और गले में दर्द से पीड़ित थे। हालांकि, सैम करेन, बेन फोक्स, ओली पोप और जेसन रॉय टीम में लौट आए हैं। द ओवल में टीम का ट्रेनिंग सेशन चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.