बेगमगंज।नगर मंे आवारा मवेशियांे की धमाचैकड़ी से लोग परेशान होने लगे है जहां हाथ ठेलेां पर सब्जी व फल आदि का व्यवसाय करने वाले इनसे परेशान है वहीं इनकी हरकते अब लोगो को घायल करने लगी है। पुराना बस स्टैंड पर भीड़ भाड़ के बीच सड़क पर विचरण कर रहे मवेशियों में से एक बैल जिसे सांड कहते है ने एक युवक को बुरी तरह फेंक दिया जिससे वह घायल हो गया। राहुल कुश्वाहा नामक युवक सुबह करीब दस बजे पैदल किसी काम से जा रहा था कि कुछ मवेशी किसी वस्तु के खाने पर आपस मंे गुथम गुथ्था हो गए
तभी राहुल वहां से निकला तो लाल रंग के सांड ने उसे सीगों से उठाकर फेंक दिया यह तो अच्छा हुआ कि सांड ने दोबारा हमला नहीं किया जिससे राहुल बुरी तरह घायल होने से बच गया। सांड के हमले से राहुल के हाथ व पसली मंे चोट आई है। जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
तभी राहुल वहां से निकला तो लाल रंग के सांड ने उसे सीगों से उठाकर फेंक दिया यह तो अच्छा हुआ कि सांड ने दोबारा हमला नहीं किया जिससे राहुल बुरी तरह घायल होने से बच गया। सांड के हमले से राहुल के हाथ व पसली मंे चोट आई है। जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।