बेगमगंज। प्रशासन की जरा सी छूट में लोग सोशल डिस्टंश का पालन करना भूल गए है दुकानों पर भी जमकर भीड़ एकत्रित हो रही है विशेषकर कपड़ा व रेडीमेड दुकानों पर सोशल डिस्टंेश का पालन नहीं हो रहा है। जिससे क्षेत्र में संक्रमण की आंशका व्यक्त की जाने लगी है। वहीं कुछ बैंकों में भी इसी तरह भीड़ लग रही है कि लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे है। तो कुछ मोहल्लो में जाने पर ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन ने शायद यहां के लोगो को लाॅक डाउन से छूट दे दी हो। मुख्य सागर भोपाल मार्ग के अलावा गांधी बाजार रोड, एमपीआर रोड, हनुमान बाग बस स्टैंड आदि वह क्षेत्र है जहां सोशल डिस्टेंश की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रहीं है। यही हाल शहर के अंदरूनी कुछ मोहल्लांे का भी है जहां प्रतिबंध के बावजूद होटले तक संचालित हो रही है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में सोशल डिस्टेंश पूरी तरह से नदारत है। दूसरी ओर सेंट्रल बैंक मे जरूर पालन होता नजर आ रहा है। बिजली के बिल जमा करने वाले भी सोशल डिस्टेंश का पालन नहीं कर रहे है। तो अनाज विक्रय करने आ रहे किसान भी अनाज की दुकानों पर भीड़ लगाकर खड़े हो रहे है। पुलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारी फल व सब्जी के ठेलों को जरूर एकतरफा करते नजर आते है तो किराना दुकानांे पर कड़ी नजर रखते है लेकिन रेडीमेड व कपड़ा व्यवसाईयों सहित अनाज की दुकानों पर उनकी नजर नहीं पहुचं रहीं है। इस संबंध मंे तहसीलदार निकिता तिवारी का कहना है कि मुख्य बाजारों सहित शहर के अंदरूनी हिस्सों मंे भी लाॅक डाउन का पालन कराने प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बराकर प्रयास कर रही है। लोगो को भी इसके लिए जागृत होना चाहिए। यदि कहीं पालन नहीं हो रहा है तो सख्ती से कराया जाएगां।
फोटो- 1 बाजार मंे लगी भीड़
