बेगमगंज। रोगी कल्याण समिति सिविल अस्पताल की मुख्य सागर भोपाल मार्ग पर 64 दुकानें है जिनमंे से 33 दुकानदारांे ने कई माह से किराया जमा नहीं किए जाने का मामला लाॅक डाउन से पहले से चर्चाओं मंे है। अब वर्तमान एसडीएम एलके खरे ने सभी 33 दुकानदारों को नेाटिस जारी करते हुए 22 मई तक बकाया किराया जमा
करने की चेतावनी दी है यदि समय पर किराया जमा नहीं किया गया तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की जाएगी। रोगी कल्याण समिति की दुकानांे का प्रतिमाह आठ सौ रूपए किराया है बावजूद उसके कई दुकानदारों ने सालो से किराया जमा नहीं किया है तो कुछ ने महीनों से जमा नहीं किया है जिसके कारण सभी 33 दुकानदारों का किराया 18 लाख 61 हजार 400 रूपए बकाया है। लाॅक डाउन से पहले यही किराया करीब 26 लाख रूपए बाकी थी प्रशासन की सख्ती के चलते कुछ लोगो ने किराया जमा कर दिया था जो अभी भी 18 लाख से ऊपर बाकी है। नोटिस में दर्शाया गया है कि किराया 22 मई तक जमा नहीं करने वाले दुकानदारांे के विरूद्ध मप्र परिसर बेदखल अधिनियम 1974 की धारा 4 की उपधारा 1 के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के नोटिस जारी होते ही बाकायादारों में हड़कंप मच गया है। और वे लाॅक डाउन के कारण अपनी परेशानी का रोना प्रशासन के समक्ष रोक और अधिक समय दिए जाने की मांग कर रहे है। देखना
यह है कि प्रशासन समय बढ़ाता है या फिर किराएदार किराया जमा करते या कार्रवाई के लिए तैयार रहते है। इस संबंध मंे एसडीएम एलके खरे का कहना है कि 22 मई तक सम्पूर्ण किराया जमा नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाकर उनकी दुकाने खाली कराई जाएंगी।
करने की चेतावनी दी है यदि समय पर किराया जमा नहीं किया गया तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की जाएगी। रोगी कल्याण समिति की दुकानांे का प्रतिमाह आठ सौ रूपए किराया है बावजूद उसके कई दुकानदारों ने सालो से किराया जमा नहीं किया है तो कुछ ने महीनों से जमा नहीं किया है जिसके कारण सभी 33 दुकानदारों का किराया 18 लाख 61 हजार 400 रूपए बकाया है। लाॅक डाउन से पहले यही किराया करीब 26 लाख रूपए बाकी थी प्रशासन की सख्ती के चलते कुछ लोगो ने किराया जमा कर दिया था जो अभी भी 18 लाख से ऊपर बाकी है। नोटिस में दर्शाया गया है कि किराया 22 मई तक जमा नहीं करने वाले दुकानदारांे के विरूद्ध मप्र परिसर बेदखल अधिनियम 1974 की धारा 4 की उपधारा 1 के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के नोटिस जारी होते ही बाकायादारों में हड़कंप मच गया है। और वे लाॅक डाउन के कारण अपनी परेशानी का रोना प्रशासन के समक्ष रोक और अधिक समय दिए जाने की मांग कर रहे है। देखना
यह है कि प्रशासन समय बढ़ाता है या फिर किराएदार किराया जमा करते या कार्रवाई के लिए तैयार रहते है। इस संबंध मंे एसडीएम एलके खरे का कहना है कि 22 मई तक सम्पूर्ण किराया जमा नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाकर उनकी दुकाने खाली कराई जाएंगी।