मुंबई। में दर्ज 3 आपराधिक मामलों को लेकर कंगना रनोट और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने गुजारिश की है कि इन तीनों मामलों को मुंबई, महाराष्ट्र से शिमला, हिमाचल प्रदेश ट्रांसफर कर दिया जाए। कंगना के वकील नीरज शेखर ने हवाला दिया है कि मुंबई में केस चलते रहे तो शिवसेना के नेता बदले की भावना से रनोट बहनों का कत्ल करवा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट से उनकी याचिका पर सुनवाई की तारीख फिलहाल मुकर्रर नहीं की गई है। किसानों के अपमान का मामला:कर्नाटक हाईकोर्ट का कंगना के खिलाफ जांच रोकने से इनकार, एक्ट्रेस बोली- कर लो जितने जुल्म करने हैं कंगना ने सुप्रीम कोर्ट जाने का कदम तब उठाया जब जावेद अख्तर के मानहानि केस में मुंबई की अंधेरी मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमवार को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। यह वारंट इसलिए जारी किया गया, क्योंकि कंगना बार-बार बुलाने के बावजूद पुलिस स्टेशन में हाजिर नहीं हो रही हैं। कोर्ट ने अब कंगना को पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए 22 मार्च तक का समय दिया है।
सुप्रीम कोर्ट की शरण में कंगना रनोट:मुंबई में दर्ज 3 क्रिमिनल केस शिमला ट्रांसफर की गुजारिश
मार्च 02, 2021
0
