मुंबई। हॉलीवुड फिल्म 'वंडर वुमन' की एक्ट्रेस गैल गदोत एक बार फिर मां बनने वाली हैं। अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी गैल ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी। इस पोस्ट में गैल ने अपनी एक फैमिली फोटो भी शेयर की है। जिसमें वे अपने पति जेरोन वर्सानो और दो बेटी अल्मा और माया के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में उनका बेबी बंप भी साफ दिखाई दे रहा है। गैल ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "हियर वी गो अगेन।" गैल ने यह गुड न्यूज गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपनी अपीरियंस के कुछ घंटो बाद ही दी। हॉलीवुड के प्रसिद्द गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के 78वें संस्करण का आयोजन 1 मार्च को हुआ था। कोरोना महामारी के चलते इस बार ये अवॉर्ड वर्चुअली दिए गए थे। इस वर्चुअल अवॉर्ड फंक्शन को गैल गदोत ने होस्ट किया था।
तीसरी बार मां बनने वाली हैं 'वंडर वुमन' स्टार गैल गदोत
मार्च 02, 2021
0
