Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का जबलपुर पहुँचने पर आत्मीय स्वागत



भोपाल। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का आज जबलपुर के डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। राष्ट्रपति दो दिवसीय प्रवास पर भारतीय वायुसेना के विमान से शनिवार की सुबह 9.40 बजे डुमना पहुँचे थे। विमानतल पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति की अगवानी की एवं उनका आत्मीय स्वागत किया।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द का डुमना विमानतल पर स्वागत करने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री मोहम्मद रफीक, प्रदेश के आयुष एवं जलसंसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर प्रिंसिपल बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश श्री प्रकाश श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ग्वालियर बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश श्री शील नागू, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश श्री सुजॉय पाल, सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री लखन घनघोरिया एवं श्री विनय सक्सेना, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, कॉलेज ऑफ मेटेरियल मैनेजमेंट जबलपुर के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल श्री राकेश कपूर तथा कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति श्री कोविन्द ने सभी से परिचय प्राप्त किया। राष्ट्रपति डुमना विमानतल से सीधे सर्किट हाउस के लिये रवाना हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.