भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर में अनेक हितग्राहियों से भेंट की और विभिन्न योजनाओं में प्राप्त हो रहे फायदों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबल योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा स्व-सहायता समूहों को लाभान्वित करने की योजना से जुड़े हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य संबल योजना में गरीब वर्ग के बच्चों को स्कूल फीस भरने जैसे कार्यों के लिए राहत देकर कठिनाइयों से उबारना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राहियों से कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनव योजना लागू की है। प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे है। मध्यप्रदेश सरकार ने ग्रामीण पथ विक्रेता कल्याण योजना प्रारंभ कर ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे कारोबारियों को लाभान्वित करने का निश्चय किया है। दोनों योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस वर्ष ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 5 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री चौहान ने लिया हितग्राहियों से फीडबैक
मार्च 06, 2021
0
Tags
