भोपाल। प्रदेशव्यापी नशा-शराबबंदी महा अभियान की शुरूआत महिला दिवस से होगी, जिसकी अगुवाई गंगाभारती और विभूति सिंह करेंगी। इसके लिए महिलाओं को सबसे पहले जागरुक किया जाएगा, ताकि घर-परिवारों की बर्बादी को रोका जा सके।
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती ने प्रदेश में नशाबंदी को लेकर मुहिम छेड़ी है। इसकी अगुवाई के लिए उन्होंने गंगाभारती का नाम लिया है, जोकि महिला दिवस से इस नशा-शराबबंदी अभियान को विभूति सिंह के साथ संभालेंगी। इस बारे में गंगाभारती ने बताया कि समाज को नशा, शराब सहित अन्य कुरीतियों से दूर रखना है। इसके लिए जन चेतना, जनजागरण करके समाज को जागृत करेंगे। महिला दिवस पर इस महाअभियान की शुरूआत दीदी उमाभारती के शासकीय बंगले बी-6 श्यामला हिल्स, भोपाल से होगी।
इस महाअभियान के औचित्य को लेकर उनका कहना है कि यह मुहिम इसलिए शुरू करना पड़ी क्योंकि शराब और अन्य नशा समाज में ऊपर से नीचे तक पहुंच गया है। नशे के कारण ही आज समाज में गंभीर अपराध घटित हो रहे हैं। शराब-नशे से सर्वाधिक प्रताड़ित महिलाएं ही होती हैं। यही कारण है कि इसकी शुरूआत महिलाओं को करनी पड़ी है।
