भोपाल। राज्य कर्मचारी संघ के तीन फाड़ होने के बाद अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए प्रांतीय अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री मधुकर सावले ने चेतावनी देते हुए कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहंी की जाएगी।
राज्य कर्मचारी संघ के पहले धडेÞ के नेता जितेंद्र सिंह और दूसरे धडेÞ के नेता सुरेंद्र सिंह भदौरिया हैं, जबकि तीसरे धडेÞ के नेता विश्वजीत सिंह सिसौदिया बने है। सिसौदिया की अगुवाई में ही रविवार को हुई बैठक में भामसं के संयुक्त महामंत्री अरविंद मिश्रा, जयंतीलाल, महामंत्री हेमंत श्रीवास्तव, अनिल एडमिन, विष्णु वर्मा, विनोद कुमार रिछारिया, प्रमोद मिश्रा, साजिद नूर, पेंशनर महासंघ महामंत्री खुर्शीद अहमद, श्रीमती साधना गुप्ता, दिलीप इंगले, संतोष शर्मा, दीपक पुरोहित, शिवपाल सिंह, कृष्ण राज सिंह, पंडित संतोष शर्मा, प्रदीप रिछारिया, अनिल भार्गव, अशोक शर्मा, संजय शर्मा, ओमप्रकाश सोनी, मनोहर गिरी, संजय चौधरी आदि शामिल हुए।
विरोधियों का किया निष्कासन
सिसौदिया धड़े ने अनुशासनहीनता करने के आरोप में राजेंद्र शर्मा भोपाल, केवी मेवाडे भोपाल, लाल गुप्ता भोपाल और सुरेंद्र सिंह भदौरिया ग्वालियर की प्राथमिक सदस्यता समाप्त करने की घोषणा की गई।
