नई दिल्ली। दिल्ली में आज विजय हजारे ट्रॉफी के 2 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 46 रन से हरा दिया। वहीं, दूसरे मुकाबले में मुंबई की टीम सौराष्ट्र को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। मुंबई के लिए ओपनर पृथ्वी शॉ ने 123 गेंदों पर 185 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच खिताब से भी नवाजा गया। 11 मार्च को दिल्ली में ही दोनों सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। पहले सेमीफाइनल में गुजरात की टीम उत्तर प्रदेश से भिड़ेगी। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक का सामना मुंबई से होगा। 14 मार्च को विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा।
