Type Here to Get Search Results !

रविचंद्रन अश्विन बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ:लगातार दूसरे महीने भारतीय क्रिकेटर ने जीता अवॉर्ड



अहमदाबाद। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फरवरी महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं। लगातार दूसरे महीने किसी भारतीय क्रिकेटर ने यह अवॉर्ड जीता है। जनवरी में ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए थे। अश्विन ने अवॉर्ड के लिए होड़ में मौजूद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज काइल मायर्स को पीछे छोड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 34 साल के अश्विन ने बैट और बॉल दोनों ने अहम भूमिका निभाई थी। सीरीज में उन्होंने कुल 32 विकेट लिए और एक सैकड़ा भी जमाया था। इस सीरीज के तीन टेस्ट मैच फरवरी में खेले गए थे, जिनमें अश्विन ने 15.70 की औसत से 24 विकेट लिए थे। इन टेस्ट मैचों में उन्होंने 35.20 की औसत से 176 रन भी बनाए थे। इसमें चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी भी शामिल थी। ICC वोटिंग एकेडमी के रिप्रजेंटेटिव और वेस्टइंडीज के पूर्व फास्ट बॉलर इयान बिशप ने कहा, ‘अश्विन के लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने महत्वपूर्ण सीरीज में इंग्लैंड को हराया। यह ठीक है कि परिस्थितियां उनकी गेंदबाजी के अनुकूल थीं, लेकिन उनके जोरदार खेल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने बेहतरीन शतक जमाकर इंग्लैंड को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया था।’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.