भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को कृषि उपकरण हार्वेस्टर पर लगने वाले पंजीयन शुल्क को 10 प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत करने पर प्रदेश के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश के किसानों के लिये सगे भाई से भी बढ़कर है। उनकी योजनाएँ किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही सामाजिक कल्याण के लिये होती है। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश में किसानों के लिये खरीफ और रबी के अल्पावधि ऋण को भी शून्य प्रतिशत पर प्रदान कराने का निर्णय अभिनंदनीय है। इससे निश्चित ही किसानों को विभिन्न प्रकार की फसलों के उत्पादन के लिये प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही उनकी आय में भी वृद्धि होगी। श्री पटेल ने बताया कि किसानों को शून्य प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध कराने के लिये सरकार ने एक हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।
मुख्यमंत्री चौहान किसानों के लिये सगे भाई से बढ़कर है - मंत्री पटेल
मार्च 09, 2021
0
Tags
