Type Here to Get Search Results !

गेहूं खरीदी में जमकर हुई पत्थरबाजी, कई ट्रकों के फूटे कांच, 2 लोगों के फूटे सिर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा

पथरिया। दमोह जिले में गेहूं उपार्जन का काम चल रहा है, संपूर्ण जिले में गेहूं खरीदी प्रारंभ है, गेहूं खरीदी केंद्रों पर लगातार शिकायतें भी आ रही है गुरुवार को पथरिया के एक गेंहू खरीदी केंद्र पर जहां जमकर पत्थरबाजी हुई हैं, ट्रकों के कांच फोड़े गए, हम्माल और ट्रक चालकों में विवाद हो गया है, दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई है, मारपीट हुई है, पत्थर और डंडे चले हैं, घटना में दो लोगों के सिर में चोट आई है जोकि ट्रकों के ड्राइवर है, लगातार मामला तूल पकड़ता जा रहा था, काफी तादाद में लोग एक साथ इकट्ठा हो गए, गाली-गलौच और लगातार बढ़ती मारपीट के बीच पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, पुलिस पथरिया सोयाबीन प्लांट मौके पर पहुंची और मामले को संभाला, दोनों ही पक्षों को अलग अलग किया है। पथरिया के सोयाबीन प्लांट में गेहूं पार्सल केंद्रों पर खरीदी के बाद रखवाया जा रहा है, जिसमें विवाद सामने आया है, वजन को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है, ट्रक चालकों का कहना है यहां जो कांटा लगा है, वहां पर एक से डेढ़ क्विंटल तक गेहूं कम हो जाता है, कांटे में गड़बड़ी है, इस बात की शिकायत करने पर विवाद बढ़ता चला गया, वही कांटा पर तौल कर रहे व्यक्ति का कहना है कि ट्रक चालक गेहूं बेच देते हैं, गेंहू के स्थान पर पानी के पीले कुप्पे को भरकर रख लेते हैं, जिससे वजन पूरा हो सके, इतना ही नहीं ट्रकों को काफी तेज रफ्तार से लाकर मशीन पर खड़ा करते हैं, ताकि प्रेशर में कांटा वजन पूरा बता दे, ऐसा आज भी किया गया, जिसे धर्मकांटे की मशीन खराब हो गई और विवाद प्रारंभ हो गया हम्मालों के द्वारा ट्रक ड्राइवरों पर हमला किया गया, लगातार विवाद बढ़ता चला गया, पुलिस मौके पर है, मामला दर्ज किया गया है और कार्यवाही जारी है। गेहूं खरीदी में यह मामला जिला स्तर तक पहुंच चुका है, अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए गए लेकिन निर्देशों का पालन कुछ इस तरह से हो रहा है कि पहले बातचीत होती थी अब मारपीट भी होने लगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.