Type Here to Get Search Results !

महिला ने 2 बच्चियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मौके पर ही तीनों की मौत

3घंटों तक रेलवे लाईन के बीचों बीच पड़ा रहा महिला का शव, मानवता हुई शर्मसार।

3 घंटे बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने तीनों शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर भेजा पीएम के लिए सांची।

सलामतपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला।

रायसेन। जिले के सलामतपुर थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को सुबह लगभग 9 बजे एक अज्ञात महिला ने अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर तीन घंटे बाद पहुंची। इस दौरान मानवता को शर्मसार करते हुए महिला का शव रेलवे लाइनों के बीचों बीच 3 घंटों तक पड़ा रहा इस दौरान कई ट्रेनें शव के ऊपर से गुज़र गईं। सलामतपुर पुलिस को सुबह 10:30 पर रेलवे कर्मचारी पोइन्स मेंन आकाश कटारे पिता पूरनलाल कटारे ने सूचना दी कि सलामतपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के सामने डाउनट्रेक के खंबा नम्बर 873/20.22 पर एक महिला और दो बच्चियों के कटे हुए शव सुबह 9 बजे से पड़े हुए हैं। इनकी मौत डाउनट्रेक पर आंध्रप्रदेश से निज़ामुद्दीन दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन 02781 के सामने आने से हुई है। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह तत्काल पुलिस अमले के साथ स्टेशन पहुंचे। चूंकि मामला रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के सामने का था तो सलामतपुर पुलिस ने जीआरपी भोपाल को सूचना दी। जीआरपी पुलिस लगभग 12 बजे मोके पर पहुंची और तीनों के शवों को इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए सांची स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने बताया कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 35वर्ष व दो बच्चियां जिनकी उम्र 5 वर्ष और ढाई वर्ष रही होगी काफी खोजबीन करने के बाद भी महिला व बच्चियों की शिनाख्त नही हो पा रही है। जीआरपी पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर विवेचना में लिया है। गौरतलब है कि 14 अप्रेल को भी सलामतपुर रेलवे स्टेशन के बड़नपुर रेलवे फाटक के पास भी एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। और उसका शव 7 घंटे तक रेलवे लाइनों के बीचों बीच पड़ा रहा था। उस समय भी जीआरपी पुलिस मौके पर 7 घंटे के बाद पहुंची थी। और ईस दौरान मानवता को शर्मसार करते हुए दर्जनों ट्रेनें शव के ऊपर से गुज़र गईं थी। जीआरपी पुलिस का रवैया हमेशा ही निराशाजनक रहा है। और वह हमेशा ही इस तरह के मामलों में मोके पर कभी भी समय पर नही पहुंचती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.