भोपाल। आज तीसरे दिन मध्य विधानसभा के अनेकों क्षेत्रो मे कैप लगा कर के विधायक आरिफ मसूद जीने कोरोना से बचाओ के लिये निशुल्क जुशादे के पेकेट मध्य विधानसभा मे अपने स्वयं के खर्चे से बाट रहे हे आज आरिफ मसूद फैन्स कलब के अध्यक्ष अब्दुल नफीस ने हाथी खाना बेंड मास्टर चोराहा जिंसी मे यूनानी डाक्टरो के साथ केम्प मे जुशादे के पेकेट वितरण किये अभी तंक 16 हजार पेकेट वितरण किये जा चुके हे।
अब्दुल नफीस ने बताया विधायक आरिफ मसूद जीने स्वयम के खर्चे से यह जुशादे बन वाये जुशादे के एक पेकेट की कीमत बजार मे 45 रुपये हे आरिफ मसूद जी इसे निशुल्क वितरण कर रहे हे इस जुशादे से सर्दी खासी बुखार से लोगों को बहुत आराम हो रहा है आयोवेदिक जडी बुटियों से बने इस जुशादे को पीने से इन बिमारियों के रोगियों को बहुत जलद आराम हो रहा हे यह इसी काम के लिये बना हे केम्म मे मिलने वाले निशुल्क जुशादे को लेने के लिये लोग आ रहे हे कल से केम्प ओर बडाए जायेगे।
अब्दुल नफीस