Type Here to Get Search Results !

सोयाबीन का बीज ना मिलने से तो टूकराना जोड़ नेशनल हाईवे पर किसानों ने किया चक्काजाम कर प्रदर्शन किया

शाजापुर। आपको बता दें टुकराना जोड़ स्थित बीज निगम पर कल बड़ी संख्या में किसान सोयाबीन की बीज लेने पहुंचे थे आज बीज भंडार पर बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने टुकराना जोड़ पर चक्का जाम कर दिया सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चक्कर जाम खुलवाया और किसानों को समझाइए

शाजापुर जिला मुख्यालय के सामने सोयाबीन बीज लेने के लिए उमड़ी किसानों की भीड़, - कोरोना नियमो की उड़ी धज्जियां -कोतवाली पुलिस के जवानों ने संभाली स्थिति,  बीज लेने के लिए भारी दोपहरी में डटे रहे किसान, -किसानों ने पावती जमीन पर रखकर लगाई लाइन, आज ऑनलाक के पहले दिन शाजापुर जिला मुख्यालय के शासकीय बीज भंडार के सामने बड़े ही डरावनी तस्वीर सामने आई । यहां पर सैकड़ों की संख्या में किसान सोयाबीन का बीज लेने पहुंचे किसानों की इतनी भीड़ थी कि मानो ऐसा लग रहा है कि कोरोना का संक्रमण ही समाप्त हो गया हो ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और कई किसानों ने मासक भी नहीं लगाए हुए थे किसान यहां सुबह 6:00 बजे से पहुंच गए और अपनी पावती और आधार कार्ड की कॉपी रखकर उन्होंने नंबर लगाया भरी दोपहरी में भी किसानों की बड़ी संख्या में भीड़ यहां पर देखने को मिली भीड़ बढ़ती देख और किसानों के हंगामे के चलते कोतवाली पुलिस भी बीज भंडार पहुंची और स्थिति को संभाला,

टूकराना जोड़ी स्थित बीज भंडार के गेट के लगी किसानों की भीड़ में कई बार हंगामे की स्थिति हुई तो किसान आपस में नंबर के लिए विवाद करते भी दिखाई दिए कई बार किसानों की धक्का-मुक्की भी आपस में हुई

तस्वीरें शाजापुर जिला मुख्यालय के टुकराना जोड़ पर स्थित बीज भंडार की है , यहां पर साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार से किसानों की भीड़ यहां पर लगी हुई है  भीड़ से नियमों का उल्लंघन होता दिखाई दे रहा है अब या लापरवाही किसानों की तरफ से है कि प्रशासन की तरफ से है लेकिन ऐसे में फिर कोरोना संक्रमण फैल सकता है क्योंकि जैसे तैसे कोरोना का संक्रमण काबू हुआ है पहले सैकड़ों मरीज प्रतिदिन शाजापुर में सामने आ रहे थे अब उनकी संख्या पांच से छह हुई है लेकिन आज की तस्वीरों से फिर कोरोना का डर सताने लगा है

यहां मौजूद किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि हमारी जमीन के हिसाब से बीज नहीं दिया जा रहा है और जिनके के नाम से पावती है उन्हेंबुलाया जा रहा है ऐसे में हमारे घर में हमारे पिताजी बुजुर्ग हैं तो उनके पुत्र को भी बीज नहीं दिया जा रहा है

बीज भंडार के कर्मचारी ने कहा कि हमने सभी सोसाइटीयो में बीज भेज दिया हैं उसके बावजूद भी बड़ी संख्या में किसान यहां पहुंच रहे हैं उन्हें समझाइश दी गई है लेकिन बीच खत्म ना हो जाए इसके डर से किसान यहां पर डटे हुए सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज समय पर दिया जा रहा, उनकी पावती में दर्ज जमीन के हिसाब से दिया जा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.