कोलंबो। भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 18 जुलाई से वनडे और टी-20 की सीरीज खेलना है। इससे पहले दो भाई हार्दिक और क्रुणाल पंड्या मस्ती के मूड में नजर आए हैं। दोनों ने जिम में जमकर पसीना बहाया। इसी दौरान दोनों के बीच 3 चैलेंज की शर्त भी लगी। हालांकि जीता कोई नहीं और शर्त बराबरी पर ही रह गई। इसका वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे 18, 20 और 23 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें 25, 27 और 29 जुलाई को टी-20 सीरीज खेलेंगी। सभी मैच कोलंबो को प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे।