ओरछा। दोस्तो के साथ ओरछा घूमने आए एक युवक की बेतवा नदी में डूबने से मौत हो गई है, घटना की जानकारी लगते ही पर्यटक चौकी के साथ-साथ होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया। मृतक झांसी का निवासी बताया जा रहा है
जानकारी के अनुसार झांसी निवासी प्रतिक राज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह 20 वर्ष अपने दोस्त महेश्वर वर्मा, आर्यन ब्यास और अभिनय सिंह सहित चारो ओरछा घूमने के लिए आए हुए थे। जिसमें नहाने के लिए बेतवा नदी में गए थे। गुरुवार की शाम 4 बजे डीआरसी पर्यटक चौकी द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बेतवा नदी सेंचुरी साइड पर एक व्यक्ति पानी में डूब गया है सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पीसी पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन में होमगार्ड एसडीईआरएफ की टीम रवाना हुई टीम के द्वारा बेतवा नदी से शव को बाहर निकाल लिया गया है मृतक का नाम प्रतीक राज सिंह निवासी झांसी बताया जा रहा है। रेस्क्यू कार्य में एसडीआरएफ से विनोद यादव ,अभिषेक यादव ,पंकज तिवारी, शैलेंद्र यादव, होमगार्ड से हनुमत सिंह, पवन कुमार , जयप्रकाश गंगेले, शिवदयाल, जितेंद्र ,मनोज चावला एमपीटी राफ्टिंग टीम से मुकेश केवट की संयुक्त टीम ने शव को बाहर निकाल लिया है। साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द किया।