भोपाल। राजधानी के लोहा व्यवसायियों की शीर्ष संस्था लोहा व्यवसायी एवं निर्माता संघ का अध्यक्ष लक्ष्मी आयरन एंड स्टील कंपनी के संचालक बलदेव खेमानी को निर्विरोध चुना गया है। अब खेमानी संघ की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा 29 अगस्त को करेंगे।
ज्ञात हो कि राजधानी के 150 से ज्यादा लोहा व्यवसायियों की शीर्ष संस्था के फाउंडर मेंबर रहे स्व. हरचंद्र राय खेमानी के सुपुत्र बलदेख खेमानी के अध्यक्ष बनने का सारे व्ययवसायियों ने एकमत से समर्थन किया। अब 29 अगस्त को शपथ ग्रहण के साथ ही नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी होगी।
इस बारे में चुनाव संयोजक श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन के संविधान के मुताबिक चुनाव विधिवत रूप से संपन्न कराने का दायित्व नियुक्त हुए चुनाव कमेटी के सदस्य नारायण खेमानी, जयप्रकाश जैन, अब्दुल अजीज, मो.आसिफ को सौंपा गया। संस्था के विभिन्न पदों के निर्वाचन की तारीख घोषित की गई। जिसमें नामांकन फॉर्म 13 अगस्त, फॉर्म जमा 14 का और 18 अगस्त को नाम वापसी तथा निर्वाचन की तारीख 29 अगस्त 2021 निर्धारित की गई। लेकिन संस्था के इस चुनाव में चुनाव समिति के समक्ष बतौर अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक ही नामांकन फॉर्म जमा हुआ। इस फॉर्म के अतिरिक्त कोई दूसरा फॉर्म जमा नहीं होने की वजह से बलदेव खेमानी निर्वाचन पूर्व ही संस्था के निविर्रोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं इसकी विधिवत घोषणा 29 अगस्त को होगी।
इधर संस्था के निविर्रोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष बलदेव खेमानी ने कहा कि मैं संस्था के वरिष्ठों,पूर्व पदाधिकारी और स्नेहीजनों का आभारी हूं कि अध्यक्ष पद के कार्य का दायित्व मुझे सौंपा है। श्री खेमानी ने संस्था के यशवंत खेमानी, संतोष माखीजा,संजय बडज़त्या, ओम प्रकाश दरयानी, पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र ओसवाल, शैलेन्द्र गुप्ता, अनिल गुप्ता सहित अन्य सदस्यों का प्रति कृत्यज्ञता जताते हुए कहा कि जैसा कि बीते माह हुई बैठक में संपूर्ण कायर्कारिणी और संस्था के सदस्यों ने अध्यक्ष पद सहित अन्य पदों का निर्वाचन सर्वसम्मति से कराने पर जोर दिया था वह फलीभूत हुआ।

