Type Here to Get Search Results !

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद व्ही.डी.शर्मा से भेंटकर पटवारियों ने मांगा समर्थन

छतरपुर। अपने वेतन विसंगति दूर करने को लेकर कलमबंद हड़ताल कर रहे पटवारियों ने छतरपुर प्रवास के दौरान भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा को अपनी मांगों के संबंध में पत्र सौंपा गया ओर इसके निराकरण की गुहार लगाई। जिस पर श्री शर्मा ने हड़ताल के संबंध में पूछा गया तो पटवारियों ने कहा मांग पूर्ति उपरांत हड़ताल वापस होगी जिस पर श्री शर्मा ने पटवारियों को आश्वस्त करते हुए कहा गया कि मैं जल्दी आप लोगों की मांगों की पूर्ति के संबंध में कोशिश करता हूं। उपस्थित पटवारियों ने श्री शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया।


 

पटवारियों की मुख्यतः तीन मांगे है :- 

1 वेतनमान ग्रेड पे 2800 की जाए व  समयमान वेतनमान विसंगति दूर की जाए ।

2 वर्ष 2018 के पटवारियों के गृह जिले में स्थानांतरण  किये जाए ।

3 वर्ष 2018 के पटवारियों  की सीपीसीटी के नियम की अनिवार्यता समाप्त की जाए ।

गौरतलब है कि ग्रेड पे के संबंध में पटवारी द्वारा 2007 के पूर्व से लगभग 20 वर्षों से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं किंतु शासन द्वारा उनकी वाजिब मांग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जैसा कि सभी जानते हैं कि पटवारी राजस्व विभाग का सबसे छोटा कर्मचारी और सबसे नीचे का पद होकर पर अति महत्वपूर्ण पद है एवं चाहे कोई कार्य /फाइल जो राजस्व निरीक्षक को जाए,तहसीलदार को जाए, एसडीएम को जाए, कलेक्टर को जाए, कमिश्नर को जाए या राज्य शासन को जाए  पटवारी की रिपोर्ट के बिना कोई भी आदेश /कार्य नहीं होता है। इसके अतिरिक्त पटवारी अन्य 56 विभागो के भी विभिन्न प्रकार के कार्य करता है । इतना महत्वपूर्ण  पद होने के उपरांत भी इस पद के वेतनमान विसंगति कि ओर ध्यान न देकर शासन द्वारा निरंतर उपेक्षा की जा रही हैं। एवं इनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.